हिंदुजा वेंचर्स (Hinduja Ventures) ने हिंदुजा एनर्जी के 6,11,47,056 इक्विटी शेयरों का विनिवेश कर दिया है।
कंपनी ने इन्हें लाभ के साथ बेचा है। हिंदुजा एनर्जी के शेयरों को कंपनी ने नवंबर 2013 में कुल 1,87,10,99,914 रुपये में खरीदा था।
बीएसई में हिंदुजा वेंचर्स का शेयर मंगलवार के 496.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 511.00 रुपये पर खुला, जो आज के कारोबार में इसका उच्च स्तर भी है। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 8.70 रुपये या 1.75% की मजबूती के साथ 504.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2017)
Add comment