खबरों के कारण जो शेयर मंगलवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें मोतीलाल ओसवाल, फाइजर, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और मारुति शामिल हैं।
वी-मार्ट : कंपनी के तिमाही मुनाफे में 81.3% और कुल आमदनी में 23.3% की जोरदार बढ़त हुई है।
मोतीलाल ओसवाल : मोतीलाल ओसवाल का तिमाही शुद्ध लाभ 77.8% और आमदनी 48.8% बढ़ी।
डालमिया भारत : कंपनी का तिमाही मुनाफा 17 करोड़ रुपये से बढ़ कर 47.6 करोड़ रुपये रहा।
फाइजर : फाइजर का तिमाही मुनाफा 4.3% की बढ़त के साथ 62.4 करोड़ रुपये हो गया।
डिश टीवी : तिमाही आधार पर मुनाफा 61.9% और आमदनी 4% घटी।
बजाज फिनसर्व : बजाज फिनसर्व का शुद्ध तिमाही लाभ 40.4% की बढ़त के साथ 613.8 करोड़ रुपये रहा।
टेक महिंद्रा : टेक महिंद्रा ने तीसरी तिमाही में 31.3% की बढ़त के साथ 845 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
मारुति : मारुति ने 200वें नेक्सा शोरूम की शुरुआत की है।
श्री सीमेंट : कंपनी ने कर्नाटक में संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दी।
एमएमटीसी : कंपनी वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 8,000 करोड़ रुपये मूल्य के सोने का आयात करेगी। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)
Add comment