आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग (IL&FS Engineering) के निदेशक मंडल की बैठक 10 फरवरी को होगी।
उस बैठक में इक्विटी शेयरों को वरीयता के आधार पर जारी करके वित्त जुटाने और डाक मतपत्र के जरिये इस संबंध में शेयरधारकों की मंजूरी लेने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग का शेयर शुक्रवार के 52.25 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 52.60 रुपये पर खुला और 53.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.05 बजे आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग के शेयर में 0.35 रुपये या 0.67% की हल्की गिरावट के साथ 51.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 66.00 रुपये और 36.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)
Add comment