
बाटा इंडिया (Bata India) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 37.71 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 44.81 करोड़ रुपये था। कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 625.45 करोड़ रुपये के मुकाबले 640.81 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही मुनाफे में 15.84% की गिरावट और कुल आमदनी में 2.45% की बढ़त हुई है।
बीएसई में बाटा इंडिया का शेयर बुधवार के 507.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 510.00 रुपये पर खुला और 512.00 रुपये तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 501.00 रुपये रहा। कारोबार के अंत में बाटा इंडिया का शेयर 1.00 रुपये या 0.20% की बढ़त के साथ 508.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2016)
Add comment