खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पीसी ज्वेलर, जिंदल स्टील, थॉमस कुक और विविमेड लैब्स शामिल हैं।
थॉमस कुक - कंपनी को 4 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले इस बार तीसरी तिमाही में 1.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
गीतांजली जेम्स - कंपनी का तिमाही नतीजा 23.6% की गिरावट के साथ 57.6 करोड़ रुपये रहा।
विविमेड लैब्स - कंपनी का मुनाफा 23 करोड़ रुपये से बढ़ कर 51.7 करोड़ रुपये रहा।
यूनिटेक - कंपनी का शुद्ध घाटा 13.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 17.1 करोड़ रुपये से हो गया।
ग्रीव्स कॉटन - ग्रीव्स कॉटन का तिमाही शुद्ध लाभ 28.8% गिर कर 44.1 करोड़ रुपये रहा।
ऐम्टेक ऑटो - ऐम्टेक ऑटो का शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 175.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 241.6 करोड़ रुपये रहा।
एमटीएनएल - एमटीएनएल चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 820 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
जिंदल स्टील - जिंदल स्टील को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 407.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
पीसी ज्वेलर - पीसी ज्वेलर के शुद्ध लाभ में 27.4% और कुल आय में 3.4% की गिरावट आयी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा रक्षा क्षेत्र में एक साझे उद्यम की स्थापना के लिए बोइंग से बात कर रही है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2017)
Add comment