एक विदेशी कंपनी ने चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
विदेशी फंड अमैनस होल्डिंग्स ने चोलामंडलम में अपनी पूरी 2.56% हिस्सेदारी को 388 करोड़ रुपये में खुले बाजार सौदे द्वारा बेच दिया है। बिकवाली सौदे में 40 लाख शेयरों को 970.22 रुपये प्रति के भाव पर बेचा गया।
बीएसई में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का शेयर 973.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 976.00 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार से ही यह लाल निशान पर है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयर में 10.35 रुपये या 1.06% की गिरावट के साथ 963.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2017)
Add comment