
गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में स्थित अपने संयंत्र में संचालन फिर से शुरू कर दिया है।
कंपनी ने इस संयंत्र को 23 फरवरी को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया था। गोवा कार्बन ने बताया है कि उचित मात्रा में तैयार माल होने से कंपनी को किसी भी प्रकार की वित्तीय हानि नहीं हुई है।
शुक्रवार को बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर 0.40 रुपये या 0.38% की मामूली बढ़त के साथ 105.35 रुपये पर बंद हुआ। इसके पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 141.00 रुपये और निचला स्तर 68.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2017)
Add comment