
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 2 रुपये प्रति वाले 3,54,880 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
इससे बैंक की चुकता शेयर पूँजी 4,78,58,75,006 रुपये से बढ़ कर 4,78,65,84,766 रुपये हो गयी।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 518.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 520.75 रुपये पर खुल कर लगातार गिरा है। करीब 2.10 बजे यह 7.00 रुपये या 1.35% की कमजोरी के साथ 511.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2017)
Add comment