सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के निदेशक मंडल की बैठक 10 मार्च को होगी।
उस बैठक में शेयर पूँजी बढ़ाने और प्रतिभूतियों को जारी करने पर विचार किया जायेगा। बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 384.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 388.45 रुपये पर खुला। करीब 11.55 बजे कंपनी का शेयर 0.50 रुपये या 0.13% की हल्की गिरावट के साथ 384.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2017)
Add comment