सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस (C&C Constructions) के 2 साझे उद्यमों को कुल 3,011.40 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें ईपीआई-सीऐंडसी को 2 लेन सड़क निर्माण के लिए 1,518.00 करोड़ रुपये और बीएससी-सीऐंडसी को बिहार में 5 सड़क परियोजनाओं के लिए 1,493.40 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
बीएसई में सीऐंडसी कंस्ट्रक्शंस का शेयर 23.00 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज मजबूती के साथ 24.15 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 11 बजे यह 1.15 रुपये या 5.00% की बढ़त के साथ 24.15 रुपये पर ही चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2017)
Add comment