
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) 4 नये शोरूम खोलेगी।
कंपनी 28 मार्च को इन शेयरों का शुभारंभ करेगी, जो यूपी, दिल्ली और राजस्थान में स्थित होंगे। इसके बाद कंपनी के कुल शोरूमों की संख्या 75 (देश के 58 शहरों में) हो जायेगी।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 439.20 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 439.00 पर खुला। अधिकतर समय लाल निशान पर रहने के बाद कारोबार के अंत में यह 8.15 रुपये या 1.86% की कमजोरी के साथ 431.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2017)
Add comment