
वेदांत (Vedanta) को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की मंजूरी प्राप्त हो गयी है।
न्यायाधिकरण ने वेदांत और कैयर्न इंडिया तथा इनके शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की योजना पर सहमति दी है।
बीएसई में वेदांत का शेयर बुधवार के 261.05 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 266.00 रुपये पर खुला। 270.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ने के बाद कारोबार के अंत में वेदांत का शेयर 4.65 रुपये या 1.78% की बढ़त के साथ 265.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2017)
Add comment