
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 8.83% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
बैंक ने एसडीआर के तहत ऋण के इक्विटी में कंवर्जन पर अशर एग्रो की यह हिस्सेदारी अधिग्रहित कर ली है।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर गुरुवार के 488.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की मजबूती के साथ 489.00 रुपये पर खुला। करीब 10.25 बजे यह 4.30 रुपये या 0.88% की मजबूती के साथ 492.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2017)
Add comment