
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) ने 4 नये शोरूम खोले हैं।
यूपी, दिल्ली और राजस्थान में स्थित इन शोरूमों की शुरुआत होने से कंपनी के कुल शोरूमों की संख्या देश के 58 शहरों में कुल 75 हो गयी।
बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर 420.85 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की मजबूती के साथ 423.00 रुपये पर खुला। उतार-चढ़ाव के बीच करीब 1 बजे कंपनी के शेयर में 0.95 रुपये या 0.23% की गिरावट के साथ 419.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 30 मार्च 2017)
Add comment