सन फार्मा (Sun Pharma) की सहायक कंपनी टैरो को यूएसएफडीए की मंजूरी प्राप्त हुई है।
कंपनी को यह मंजूरी टैजारोटीन क्रीम के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल पट्टिका छालरोग में किया जाता है।
बीएसई में सन फार्मा के शेयर ने 690.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की मजबूती के साथ 695.00 रुपये पर शुरुआत की। गिरावट के रुख के बीच करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 4.00 रुपये या 0.58% की कमजोरी के साथ 686.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2017)
Add comment