डॉ रेड्डीज (Dr. Reddys) ने अमेरिका से रिवेस्टिग्माइन टारेट्रेट कैप्सूलों की 1,728 शीशियाँ वापस मँगायीं हैं।
मनोभ्रंश में इस्तेमाल होने वाले इस कैप्सूल की शीशियों को कंपनी ने अन्य उत्पादों के साथ संदूषण के कारण वापस मँगाया है।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,642.80 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज सपाट 2,634.95 पर खुला। 2,667.25 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 1.40 रुपये या 0.05% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 2,641.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2017)
Add comment