डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddys Lab) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।
कंपनी ने यूएसएफडीए से मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेस्टेरोन कैप्सूल (100 एमजी और 200 एमजी) बाजार में उतारा है, जो कि प्रोमेट्रियम का जेनेरिक वर्जन है।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 3.40 रुपये या 0.13% की हल्की गिरावट के साथ 2,608.70 रुपये पर बंद हुआ। इसके 52 हफ्तों का शिखर 3,689.00 रुपये और निचला स्तर 2,560.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2017)
Add comment