
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने जर्मन कंपनी रिजिस्टा इंटरनेशनल के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता प्राकृतिक फाइबर पॉलिमर कंपोजिट 'रेलवुड' की मार्केटिंग और उत्पादन का विशेष अधिकार प्राप्त करने के लिए किया है।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,416.35 रुपये की पिछली बंदी के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,420.00 रुपये पर खुला। करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर में 9.35 रुपये या 0.66% की कमजोरी के साथ 1,407.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2017)
Add comment