वित्त वर्ष 2015-16 की अंतिम तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान अवधि में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट (Cholamandalam Investment) के मुनाफे में 14% की वृद्धि हुई।
कंपनी का मुनाफा 192.03 करोड़ रुपये से बढ़ कर 219.55 करोड़ रुपये रहा। इसका वार्षिक लाभ 568.45 करोड़ रुपये से 26% बढ़ कर 718.74 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 2,142.94 करोड़ रुपये से 13% बढ़ कर 2,429.55 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट का शेयर शुक्रवार को 16.20 रुपये या 1.44% की कमजोरी के साथ 1,111.15 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का शिखर 1,243.90 रुपये और निचला स्तर 790.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2017)
Add comment