पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर तथा घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दरों में परिवर्तन किया है।
बैंक ने ओवर्नाइट और एक महीने के लिए 8.60%, तीन महीने के लिए 8.65%, 6 महीने के लिए 8.70%, 1 साल के लिए 8.75%, तीन साल के लिए 8.95% और 5 साल के लिए 9.10% एमसीएलआर कर दी है। वहीं बैंक ने 1 करोड़ रुपये से कम की घरेलू सावधि जमा पर ब्याज दरों को 7 दिन से 10 साल तक के लिए 4.00% से 6.85% रखा है।
बीएसई में पंजाब ऐंड सिंध बैंक का शेयर शुक्रवार को 67.90 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 68.00 रुपये पर खुला है। करीब 1.05 बजे बैंक के शेयर में 0.10 रुपये या 0.15% की मामूली बढ़त के साथ 68.00 रुपये पर ही सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 मई 2017)
Add comment