
गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने ओड़िशा के जगतसिंहपुर में स्थित अपनी इकाई में दोबारा संचालन शुरू कर दिया है।
कंपनी ने इस इकाई में रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से कार्य रोक दिया था।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर शुक्रवार को 141.20 रुपये पर बंद होकर आज हल्की बढ़त के साथ 143.15 रुपये पर खुला और 143.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 3.05 बजे कंपनी का शेयर 1.25 रुपये या 0.89% की मजबूती के साथ 142.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 मई 2017)
Add comment