नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने अपने ब्रांड ए+ ग्रेक्यो का विस्तार करते हुए इसके अंतर्गत दो नये उत्पाद बाजार में उतारे हैं।
कंपनी ने भारत में ब्लूबेरी यूनानी दही और यूनानी शैली दही पेश किये हैं। नेस्ले ने 2016 में संतरा, अनन्नास, आम और स्ट्रॉबेरी के फल वेरिएंट्स में नेस्ले ए+ ग्रेक्यो ब्रांड शुरू किया था।
बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर सोमवार के 6,700.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 6,715.00 रुपये पर खुला। करीब 2.05 बजे कंपनी का शेयर 14.00 रुपये या 0.21% की बढ़त के साथ 6,710.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 मई 2017)
Add comment