डॉ रेड्डीज (Dr. Reddys) को यूएसएफडीए ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा बेचने के लिए मंजूरी दे दी है।
कंपनी अब अंडाशय के कैंसर के उपचार के लिए एल्जा कॉर्पोरेशन के डोक्सिल इंजेक्शन का जेनेरिक संस्करण बेचेगी। यह इंजेक्शन 10 या 30 एमएल की अकेली खुराक में आता है।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर मंगलवार के 2,723.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 2,717.00 पर खुला और 2,757.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 8.85 रुपये या 0.32% की बढ़त के साथ 2,731.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 मई 2017)
Add comment