खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, जिंदल स्टील, गोदरेज इंडस्ट्रीज और गेल शामिल हैं।
प्रकाश इंडस्ट्रीज - प्रकाश इंडस्ट्रीज ने नये एफसीसीबी जारी किये हैं।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स आज अपने वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
अदाणी एंटरप्राइजेज - अदाणी एंटरप्राइजेज ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई माइन परियोजना को टाल दिया है।
जिंदल स्टील - जिंदल स्टील आज अपने तिमाही और सालाना नतीजे पेश करेगी।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - गोदरेज इंडस्ट्रीज कंपनी को चौथी तिमाही में 95.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल की आखरी तिमाही में यह 57 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी।
वोल्टास - वोल्टास आज अपने तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
गेल - गेल का चौथी तिमाही का मुनाफा 832.1 करोड़ रुपये से घट कर 260.2 करोड़ रुपये रह गया।
एनसीसी - एनसीसी आज वित्तीय आँकड़ों की घोषणा करेगी।
एसआरएफ - एसआरएफ का तिमाही शुद्ध लाभ 15.7% की वृद्धि के साथ 129.2 करोड़ रुपये रहा।
टोरेंट पावर - कंपनी आज अपने तिमाही और सालाना वित्तीय नतीजे घोषित करेगी। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)
Comments
प्रकाश इंडस्ट्रीज - 5.02% टूटा
टाटा मोटर्स - 0.08% की मामूली बढ़त
अदाणी एंटरप्राइजेज - 6.56% लुढ़का
जिंदल स्टील - 2.94% कमजोर
गोदरेज इंडस्ट्रीज - 0.95% चढ़ा
वोल्टास - 1.56% की गिरावट
गेल - 5.57% गिरा
एनसीसी - 3.99% नीचे
एसआरएफ - 4.35% की कमजोरी
टोरेंट पावर - 3.04% गिरा