जिंदल स्टील (Jindal Steel) को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 98.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 637.32 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं इसका वार्षिक घाटा 3,087.26 करोड़ रुपये से घट कर 2,540.22 करोड़ रुपये रह गया। दूसरी ओर कंपनी की कुल तिमाही आय 5,549.84 करोड़ रुपये से 21.89% बढ़ कर 6,765.07 करोड़ रुपये और कुल वार्षिक आय 20,524.82 करोड रुपये से 10.62% की बढ़त के साथ 22,706.23 करोड़ रुपये रही।
आज जिंदल स्टील का शेयर कमजोर शुरुआत के बाद अधिकतर कारोबार में लाल निशान पर रहा है। करीब 3 बजे कंपनी के शेयर में 7.02% की गिरावट के साथ 105.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 मई 2017)
Add comment