जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में नोवार्तिस इंडिया (Novartis India) के मुनाफे में 87% की गिरावट आयी।
कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 22.8 करोड़ रुपये से घट कर 2.9 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व भी 187.1 करोड़ रुपये से 14.3% घट कर 160.3 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का 12.8 करोड़ रुपये का एबिटा लाभ भी 6.1 करोड़ रुपये की एबिटा हानि में बदल गया। कमजोर तिमाही वित्तीय नतीजों का नकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर साफ दिख रहा है। नोवार्तिस का शेयर 655.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 639.95 रुपये पर खुला है और 9.37 बजे 1.37% की गिरावट के साथ 646.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment