सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 42.46 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
वहीं पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 16.34 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान सैटिन की कुल आय 170.20 करोड़ रुपये से 6.33% घट कर 159.42 करोड़ रुपये और सालाना मुनाफा 57.94 करोड़ रुपये के मुकाबले 57.73% की गिरावट के साथ 24.49 करोड़ रुपये रह गया। बाजार में गिरावट और कमजोर तिमाही नतीजों के कारण कंपनी के शेयर में आज गिरावट आयी है। 325.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 297.00 रुपये पर खुलने के बाद सैटिन का शेयर करीब 10.37 बजे 8.45% की गिरावट के साथ 298.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)
Add comment