वित्त वर्ष 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में जिंदल सॉ (Jindal Saw) के शुद्ध मुनाफे में 69.41% की बढ़त हुई।
कंपनी का लाभ 67.25 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 113.93 करोड़ रुपये और आमदनी 1,902.15 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 1,875.60 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही इसे वित्त वर्ष 2015-16 में हुए 17.03 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 में 51.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
बीएसई में जिंदल सॉ का शेयर 78.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 79.55 रुपये पर खुला। 73.10 रुपये के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में यह 4.80 रुपये या 6.10% की कमजोरी के साथ 73.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)
Add comment