हिंदुस्तान ऑर्गेनिक (Hindustan Organic) ने अपने वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी को जनवरी-मार्च 2017 में 133.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी 41.38 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। वहीं हिंदुस्तान ऑर्गेनिक की कुल तिमाही आमदनी 11.75 करोड़ रुपये से 263.74% बढ़ कर 42.74 करोड़ रुपये हो गयी। इसका सालाना घाटा भी 185.02 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़ कर 260.45 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में 27.65 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हिंदुस्तान ऑर्गेनिक का शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 27.50 रुपये पर खुला। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 0.70 रुपये या 2.53% की गिरावट के साथ 26.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 मई 2017)
Add comment