
खबरों के कारण जो शेयर शुक्रवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, टीवीएस मोटर, एचडीएफसी और यस बैंक शामिल हैं।
हीरो मोटोकॉर्प - बांग्लादेश संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू।
भारती एयरटेल - टेलीनॉर इंडिया के साथ विलय के लिए सेबी और स्टॉक एक्सचेंजों की मंजूरी मिली।
टीवीएस मोटर - कंपनी की मई बिक्री में 16% की बढ़त हुई।
एचडीएफसी - तंजानिया की पहली आवास वित्त कंपनी में 15% हिस्सेदारी खरीदी।
यस बैंक - सेबी ने एनपीए के संबंध स्पष्टीकरण माँगा है।
आईसीआईसीआई बैंक - सेबी ने आईसीआईसीआई बैंक से एनपीए के संबंध स्पष्टीकरण माँगा है।
ओएनजीसी - ओएनजीसी द्वारा एचपीसीएल में सरकार की हिस्सेदारी खरीदने की संभावना है।
एनडीटीवी - कंपनी एनडीटीवी प्रोफिट पर मौजूदा ट्रेडिंग घंटे प्रोग्रामिंग को निलंबित करेगी।
हिंदुस्तान कॉपर - कंपनी ने खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स में स्थित बानस खान का उद्घाटन किया।
श्रेई इन्फ्रा - कंपनी ने रूसी वीईबी के साथ 50 करोड़ डॉलर का कारोबार करार किया है। (शेयर मंथन, 02 जून 2017)
Add comment