सड़क टोल प्रबंधन कंपनी एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) दक्षिण कोरियाई, चीनी और जापानी इन्फ्रा कंपनियों के साथ साझा उद्यम तैयार करने लिए बातचीत कर रही है।
एमईपी उनके साथ मिल कर हाइब्रिड वार्षिकी मॉडल के तहत सड़क परियोजनाओं के लिए बोली लगायेगी। इसके अलावा कंपनी इन परियोजनाओं हेतू एक अन्य संयुक्त उद्यम बनाने के लिए दो बड़े विदेशी फंडों के साथ भी वार्ता के दौर में है।
आज बीएसई में एमईपी इन्फ्रा का शेयर 88.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 89.00 रुपये पर खुला। करीब 11.10 बजे यह 1.90 रुपये या 2.15% की बढ़त के साथ 90.25 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 103.75 रुपये और निचला स्तर 34.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2017)
Add comment