
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के निदेशक मंडल ने डिबेंचर आवंटन को मंजूरी दे दी।
इससे बैंक 10 लाख रुपये प्रति वाले 50,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करके 5,000 करोड़ रुपये जुटायेगा। प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किये जाने वाले डिबेंचरों को बीएसई के थोक डेब्ट बाजार खंड में सूचीबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर गुरुवार के 508.05 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 507.90 रुपये पर खुला। 513.40 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब पौने 2 बजे यह 4.80 रुपये या 0.94% की मजबूती के साथ 512.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)
Add comment