अहमदाबाद आधारित एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) ने अपने 1,800 करोड़ रुपये के आईपीओ की शुरुआत से पहले गुरुवार को एंकर निवेशकों के जरिये 779.4 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।
एंकर बुक आवंटन में देखा गया कि संस्थागत निवेशकों ने प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर 1.29 करोड़ शेयर खरीदें हैं। कंपनी के एंकर बुक आवंटन में जिन संस्थागत निवेशकों ने खरीदे हैं, उनमें गोल्डमैन सैक्स इंडिया, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, एसबीआई मैग्नम बैलेंस्ड फंड, एसबीआई मैग्नम मिडकैप फंड, एसबीआई मैग्नम बैलेंस्ड फंड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया इनवेस्टमेंट फंड, एफआईएल इनवेस्टमेंट्स (मॉरीशस), मेरिल लिंच मार्केट्स सिंगापुर, बिड़ला सन लाइफ बैलेंस्ड और आईडीएफसी प्रीमियर इक्विटी फंड शामिल हैं। एरिस लाइफसाइंसेज का आईपीओ शुक्रवार को खुलेगा, जिसमें 600-603 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। (शेयर मंथन, 16 जून 2017)
Add comment