खबरों के कारण जो शेयर गुरुवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें फेडरल बैंक, गोदरेज कंज्यूमर, आईडीएफसी, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस डिफेंस शामिल हैं।
फेडरल बैंक - बैंक क्यूआईपी के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये जुटायेगा।
प्रिज्म सीमेंट - कंपनी के स्टेप डाउन जोइंट वेंचर ने वर्टिफाइड टाइल की क्षमता का विस्तार पूरा कर लिया है।
गोदरेज कंज्यूमर - कंपनी बोनस शेयर 1:1 के अनुपात में जारी करेगी।
ऐर्कोटेक - कंपनी ने 10 रुपये वाले शेयरों को 2 रुपये वाले 5 शेयरों में उप-विभाजित किया।
जयप्रकाश एसोसिएट्स - कंपनी के ऋणदाताओं ने ऋण संशोधन को स्वीकार किया।
आईडीएफसी - आरबीआई ने कंपनी में विदेशी निवेश प्रतिबंध हटा दिया।
आइडिया सेल्युलर - कंपनी ने सीसीआई जाँच पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है।
कोल इंडिया - कंपनी ने अपनी इकाई को नीलामियों में आरक्षित मूल्य को कम करने के लिए अनुमति दी।
रिलायंस डिफेंस - कंपनी थेल्स के साथ राफेल सौदे के लिए साझा उद्यम तैयार करेगी।
टाटा मोटर्स - कंपनी 500 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करेगी। (शेयर मंथन, 22 जून 2017)
Add comment