
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) ने 7 जुलाई 2017 को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
सर्राफा कंपनी 7 जुलाई को 10 रुपये मूल कीमत के प्रत्येक इक्विटी शेयर के बदले 1 बोनस शेयर जारी करेगी। वहीं बीएसई में पीसी ज्वेलर का शेयर मंगलवार के 492.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 491.55 रुपये पर खुला, जो इसका उच्च स्तर भी रहा। करीब 3.15 बजे कंपनी के शेयर में 9.50 रुपये या 1.93% की गिरावट के साथ 482.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 जून 2017)
Add comment