खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें माइंडट्री, एचपीसीएल, कैपिटल फर्स्ट, टाटा स्टील और गोदरेज इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
राष्ट्रीय केमिकल्स - सरकार कंपनी में 5% हिस्सा घटायेगी।
माइंडट्री - कंपनी 43.2 लाख शेयरों की वापस खरीद करेगी।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - कंपनी गोदरेज एग्रोवेट में 400 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।
भूषण स्टील - कंपनी का बोर्ड 15 जुलाई को परिणामों की घोषणा पर विचार करेगा।
ऐम्टेक ऑटो - कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।
एचपीसीएल - एचपीसीएल डॉलर बॉन्ड के जरिये 50 करोड़ डॉलर जुटायेगी।
टाटा स्टील - टाटा स्टील की सहायक इकाई टिनप्लेट अपने व्यापार को स्वयं शुरू करने का प्रयास करेगी।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी को एफआईआई सीमा बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली।
कैपिटल फर्स्ट - कैपिटल फर्स्ट की डिबेंचर समिति ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दे दी।
मैंगलोर केमिकल्स - मैंगलोर केमिकल्स ने रखरखाव के लिए अपने अमोनिया, यूरिया और एबीसी संयंत्रों में संचालन रोक दिया है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)
Add comment