
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने गैर-परिवर्तनीय डिेबेंचरों का आवंटन किया है।
बैंक ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 35,000 डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित करके 3,500 करोड़ रुपये जुटाये हैं। 5 साल की परिपक्व अवधि वाले इन डिबेंचरों पर 8.75% कूपन दर है।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 494.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 497.00 रुपये पर खुला और 514.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1.10 बजे बैंक के शेयर में 15.55 रुपये या 3.14% की बढ़त के साथ 510.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि यह 638.00 रुपये तक चढ़ा और 424.60 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 29 जून 2017)
Add comment