
ओएनजीसी (ONGC) ने दो ऑयलफील्ड सर्विसेज कंपनियों के साथ समझौता खत्म कर लिया है।
कंपनी ने अपने पुराने हो चुके तेल क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाने के लिए श्लुमबर्गर और हैलीबर्टन के साथ करार रद्द कर दिया। ओएनजीसी ने पिछले साल दिसंबर में उत्पादन बढ़ाने के लिए ही इनके साथ हाथ मिलाया था। उधर बीएसई में कंपनी का शेयर 157.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 159.00 रुपये पर खुला है। (शेयर मंथन, 30 जून 2017)
Add comment