खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टाटा मोटर्स, भारत फोर्ज, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एनबीसीसी और आरबीएल बैंक शामिल हैं।
टाटा मोटर्स - जेगुआर की यूके में हुई बिक्री में 1% की वृद्धि हुई है।
भारत फोर्ज - कंपनी के 8 क्लास ट्रकों की जून बिक्री में सालाना आधार पर 38% की वृद्धि हुई है।
आरबीएल बैंक - बोर्ड 1,700 करोड़ रुपये के तरजीही शेयर आवंटित कर सकता है।
शोभा - कंपनी ने सालाना आधार पर पहली तिमाही में 8.09 लाख वर्ग फीट के मुकाबले 8.15 लाख वर्ग फीट जमीन बेची।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स - कंपनी अपनी ऋण लेने की सीमा को 1,800 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
सैटिन क्रेडिट - प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर गैर प्रमोटर्स को सिक्योरिटीज जारी करने पर विचार करेगी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी के जून उत्पादन में सालाना आधार पर 7.4% की वृद्धि हुई।
राष्ट्रीय केमिकल्स - कंपनी ने 120 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
एनबीसीसी - एनबीसीसी को जून में कुल 630 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
करुर वैश्य बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में 15 से 25 आधार अंकों की कटौती की है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)
Add comment