सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) के निदेशक समूह की बैठक 08 जुलाई को होगी।
उस बैठक में गैर प्रमोटरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर प्रतिभूति जारी करने पर विचार किया जायेगा। बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर के शेयर ने 294.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हरे निशान में 296.50 रुपये पर शुरुआत की। करीब 12 बजे यह 8.15 रुपये या 2.77% की तेजी के साथ 225.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 716.70 रुपये और निचला स्तर 243.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2017)
Add comment