खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें बायोकॉन, भारती एयरटेल, सैटिन क्रेडिटकेयर, टाटा मोटर्स और फोर्टिस हेल्थकेयर शामिल हैं।
बायोकॉन - कंपनी को फ्रांसीसी नियामक से जीवविज्ञान औषधि पदार्थों के लिए जीएमपी की मंजूरी मिली।
आईडीएफसी, श्रीराम कैपिटल - दोनों कंपनियाँ मिल कर 1,000 करोड़ डॉलर सृजन करने के लिए विलय की घोषणा करेंगी।
भारती एयरटेल - एययरटेल दिल्ली, एनसीआर में नेटवर्क आउटेज की अनुभव कर रही है।
सैटिन क्रेडिटकेयर - कैपिटल फर्स्ट ने इसके 12.3 लाख शेयर सब्सक्राइब किये।
सिंडिकेट बैंक - सिंडिकेट बैंक ने एमसीएलआर में वृद्धि कर दी है।
फोर्टिस हेल्थकेयर - कंपनी को विदेशी निवेश सीमा 75% करने की मंजूरी मिली।
टाटा मोटर्स - जेगुआर लैंड रोवर की अप्रैल-जून बिक्री 3.5% बढ़ी।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस को यूएसएफडीए से डोएक्सजोसिन टैबलेट के लिए मंजूरी मिली।
एशियन ग्रेनिटो - कंपनी ने नये प्रकार के टाइल पेश किये।
टाटा टेलेसर्विसेज - टाटा संस टाटा टेलेसर्विसेज में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2017)
Add comment