साल-दर-साल आधार पर वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के शुद्ध लाभ में 11.8% की बढ़ोतरी हुई।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 642 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का मुनाफा 718 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध बिक्री 5,359 करोड़ रुपये से 14.7% अधिक 6,145 करोड़ रुपये और एबिटा 20.8% अधिक 1,290 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स के शेयर ने 267.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 275.00 रुपये पर शुरुआत की। तेज शुरुआत के बाद यह साढ़े 11 तक लाल रेखा तक गिर गया। करीब पौने 1 बजे कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 267.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2017)
Add comment