2017 की अप्रैल-जून तिमाही में भारत की सबसे बड़ी बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन (Biocon) ने 81.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया।
इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 51.2% अधिक 166.6 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी के लाभ में वृद्धि मुख्यत: इसकी कुल आमदनी में गिरावट के कारण हुई, जो कि 1,032.9 करोड़ रुपये के मुकाबले घट कर 987.7 करोड़ रुपये रह गयी। उधर बीएसई में बायोकॉन का शेयर शुक्रवार को 8.95 रुपये या 2.24% की गिरावट के साथ 390.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 424.15 रुपये और निचला स्तर 255.41 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2017)
Add comment