खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, रिलायंस पावर, सीमेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सैटिन क्रेडिटकेयर शामिल हैं।
टेक महिंद्रा - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 799 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इंटरग्लोब एविएशन - इंटरग्लोब एविएशन को 811.1 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।
कंटेनर कॉर्पोरेशन - कंटेनर कॉर्पोरेशन को पहली तिमाही में 243.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
ट्रेंट - ट्रेंट का तिमाही मुनाफा 63.7% बढ़ कर 38.2 करोड़ रुपये रहा।
जयप्रकाश पावर - जयप्रकाश पावर का तिमाही घाटा 196.2 करोड़ रुपये से घट कर 19.02 करोड़ रुपये रह गया।
सीमेंस - सीमेंस को अप्रैल-जून में 162.9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
रिलायंस पावर - रिलायंस पावर का शुद्ध घाटा 32.2% घट कर 230.8 करोड़ रुपये रह गया।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - कंपनी का पहली तिमाही का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 36.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 125.3 करोड़ रुपये हो गया।
हेक्सावेयर टेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 7.6% बढ़ कर 122.4 करोड़ रुपये रहा।
सैटिन क्रेडिटकेयर - सैटिन ने अपनी सहायक कंपनी में 6.9 करोड़ रुपये का निवेश किया है। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2017)
Add comment