बेहतर तिमाजी नतीजों की घोषणा से आज ट्रेंट (Trent) के शेयर ने 52 हफ्तों का उच्च शिखर छुआ।
वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में साल दर साल आधार पर ट्रेंट के शुद्ध लाभ में 63.7% बढ़ोतरी हुई। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कमाये गये 23.3 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले कंपनी ने इस बार 38.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। लाभ में वृद्धि कंपनी का राजस्व बढ़ने का कारण मुख्य रूप से हुई, जो कि 399.5 करोड़ रुपये की तुलना में 25% अधिक 499.2 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा ट्रेंट का एबिटा 65.1% अधिक 58.6 करोड़ रुपयेऔर एबिटा मार्जिन 8.9% की तुलना में 11.74% रहा। उधर बीएसई में कंपनी का शेयर सोमवार के 267.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 283.05 रुपये पर खुला और 299.95 रुपये के 52 हफ्तों के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 1 बजे यह 10.75 रुपये या 4.01% की मजबूती के साथ 278.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2017)
Add comment