जुलाई 2016 की तुलना में 2017 की समान अवधि में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की कुल वाहन बिक्री में 7% गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी की कुल बिक्री 3,29,833 इकाई से घट कर 3,07,727 इकाई रह गयी। इसमें कंपनी के दोपहिया वाहनों की बिक्री में 7%, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 4% और निर्यात में 8% की गिरावट आयी है। साथ ही घरेलू स्तर पर इसकी कुल बिक्री 1,98,022 इकाई से 6% घट कर 1,86,497 इकाई रही। उधर बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,823.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 2,810.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 21.30रुपये या 0.75% की गिरावट के साथ 2,801.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Add comment