जुलाई 2016 की तुलना में 2017 के समान महीने में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल वाहन बिक्री में 20.6% वृद्धि हुई।
कंपनी की कुल बिक्री 1,37,116 इकाई की तुलना में 1,65,346 इकाई रही। इसमें कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री में 21.9% और निर्यात में 0.1% की बढ़त हुई। साथ ही घरेलू स्तर पर इसकी कुल बिक्री 1,25,778 इकाई से 22.4% बढ़ कर 1,54,001 इकाई रही। उधर बीएसई में कंपनी का शेयर 7,859.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 7,866.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.40 बजे कंपनी का शेयर 30.65 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 7,828.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Add comment