साल दर साल आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के 2017 की अप्रैल-जून तिमाही के मुनाफे में 43.1% की गिरावट आयी।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में हुए 1,096 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी को 624 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। हालाँकि इस दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील का राजस्व 12,886 करोड़ रुपये से 24% अधिक 15,977 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका एबिटा 19.6% घट कर 2,617 करोड़ रुपये और तिमाही में कुल बिक्री 3.51 मिलियन टन रही। उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 222.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 224.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.35 बजे कंपनी का शेयर 4.95 रुपये या 2.22% की गिरावट के साथ 218.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2017)
Comments