साल दर साल आधार पर 2017 की अप्रैल-जून तिमाही में चेन्नई पेट्रोलियम (Chennai Petroleum) के शुद्ध मुनाफे में 92.9% की जोरदार गिरावट आयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 470 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 33.4 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा इसका शुद्ध राजस्व 9,781 करोड़ रुपये से 1.3% घट कर 9,649 करोड़ रुपये और एबिटा 74.8% घट कर 195.1 करोड़ रुपये रह गया। उधर बीएसई में शुक्रवार को चेन्नई पेट्रोलियम का शेयर 6.60 रुपये या 1.61% की कमजोरी के साथ 402.65 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 424.80 रुपये और निचला स्तर 230.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2017)
Add comment