एमईपी इन्फ्रा (MEP Infra) को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से ठेका मिला है।
कंपनी को एनएचएआई ने राजस्थान में पादुना फी प्लाजा पर यूजर फी कलेक्शन एजेंसी के माध्यम से उपयोगकर्ता शुल्क का संग्रह करने के लिए नियुक्त किया है। उधर बीएसई में एमईपी का शेयर 102.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की कमजोरी के साथ 99.95 रुपये पर खुला और 111.35 रुपये तक चढ़ा। अपने दिन के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद से इसका रुख नीचे को ओर है। करीब 3 बजे एमईपी इन्फ्रा में 0.50 रुपये या 0.49% की हल्की कमजोरी के साथ 101.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अगस्त 2017)
Add comment